"हर हर महादेव"
"Meditation is Cure of Medicine"
🕉️ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
स्वदेशी अपनाएं
Lord Shiva is
Ancient GURU ji,
Ancient Yogi,
Ancient Meditator,
Ancient Scientist,
Ancient Astrologer,
Ancient Astronomer,
Ancient Medical officer,
Ancient Medicinal Herbs & shrubs Teacher,
Ancient surgeon,
And many more Knowledge base teller
Ancient Shiva temples stand on a straight geographical line ---Third party link
Medicinal plants accept as prasad by Mahadev
Lord Shiva is worshipped with leaves of Aegle maramelos (bel patra), Cannabis (bhang); flowers of Calotropis (aak), Thevetia (peeli kaner); fruits of Datura, Zizyphus mauritiana (ber),seeds of Elaeocarpus ganitrus (Rudraksh) and Santalum album (sandal wood).
The bhog पंचामृत is a mixture of five nectars –milk, honey, ghee, sugar and curd –in equal proportions.
------------------
*19 ऊंट की कहानी*
🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪+🕉️
एक गाँव में एक व्यक्ति के पास 19 ऊंट थे।
एक दिन उस व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।
मृत्यु के पश्चात वसीयत पढ़ी गयी। जिसमें लिखा था कि:
मेरे 19 ऊंटों में से आधे मेरे बेटे को,19 ऊंटों में से एक चौथाई मेरी बेटी को, और 19 ऊंटों में से पांचवाँ हिस्सा मेरे नौकर को दे दिए जाएँ।
सब लोग चक्कर में पड़ गए कि ये बँटवारा कैसे हो ?
19 ऊंटों का आधा अर्थात एक ऊँट काटना पड़ेगा, फिर तो ऊँट ही मर जायेगा। चलो एक को काट दिया तो बचे 18 उनका एक चौथाई साढ़े चार- साढ़े चार. फिर?
सब बड़ी उलझन में थे। फिर पड़ोस के गांव से एक बुद्धिमान व्यक्ति को बुलाया गया।
वह बुद्धिमान व्यक्ति अपने ऊँट पर चढ़ कर आया, समस्या सुनी, थोडा दिमाग लगाया, फिर बोला इन 19 ऊंटों में मेरा भी ऊँट मिलाकर बाँट दो।
सबने सोचा कि एक तो मरने वाला पागल था, जो ऐसी वसीयत कर के चला गया, और अब ये दूसरा पागल आ गया जो बोलता है कि उनमें मेरा भी ऊँट मिलाकर बाँट दो। फिर भी सब ने सोचा बात मान लेने में क्या हर्ज है।
19+1=20 हुए।
20 का आधा 10, बेटे को दे दिए।
20 का चौथाई 5, बेटी को दे दिए।
20 का पांचवाँ हिस्सा 4, नौकर को दे दिए।
10+5+4=19
बच गया एक ऊँट, जो बुद्धिमान व्यक्ति का था...
वो उसे लेकर अपने गॉंव लौट गया।
इस तरह 1 उंट मिलाने से, बाकी 19 उंटो का बंटवारा सुख, शांति, संतोष व आनंद से हो गया।
सो हम सब के जीवन में भी 19 ऊंट होते हैं।
5 ज्ञानेंद्रियाँ
(आँख, नाक, जीभ, कान, त्वचा)
5 कर्मेन्द्रियाँ
(हाथ, पैर, जीभ, मूत्र द्वार, मलद्वार)
5 प्राण
(प्राण, अपान, समान, व्यान, उदान)
और
4 अंतःकरण
(मन, बुद्धि, चित्त, अहंकार)
कुल 19 ऊँट होते हैं।
सारा जीवन मनुष्य इन्हीं 19 ऊँटो के बँटवारे में उलझा रहता है।
और जब तक उसमें आत्मा रूपी ऊँट नहीं मिलाया जाता यानी के आध्यात्मिक जीवन नहीं जिया जाता, तब तक सुख, शांति, संतोष व आनंद की प्राप्ति नहीं हो सकती।
यह है 19 ऊंट की कहानी...
🙏🏽 *ॐ* 🙏🏽
------------------
Improve health,
Improve Life style,
Improve mentality of Human (man,women),
Health is wealth,
Wealth comes by investing Health,
Health is depend on Nature ,
nature Needs Care,
Care is love ,
स्वदेशी अपनाएं
Money grows on tree (fruits)
health grows by Green Nature,
Grow Trees, Trees take care of Nature
Nature takes care health,
Health is Human's basic Need ,
Basic Need is wealth,
Health=Wealth,
Wealth=Health,
Healthy Minds Run Healthy Life style basic of Healthy family ,
Human is social Living Animal,
Animal are in Wild life ,
save wild life , save Nature,
Save yourself,
Earning only money is not success, success is healthy life with wealthy mind so keep always smile,
स्वदेशी अपनाएं
"Honest Human"
"Healthy Human"
"Wealthy Human"
Healthy & Wealthy Hindustaan
Please collect all knowledge available on http://www.content.stotramm.org to understand for better life & after life on Earth .
Har Har MAHADEV
🕉️ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
To be Continued...✍️ Pankaj Pathania