#National_issue🇮🇳 क्या हम भारतीय महिलाएं कमजोर बना रहे हैं क्या हम महिलाओं के साहस को तोड़ रहे हैं 1) असली डिलीवरी डेट से 10--15 दिन पहले की डेट को डिलीवरी डेट बताते है और लेट होने पर डराते है के सीज़ेरियन ऑपरेशन करने को 2) यदि फिर भी गर्भवती महिला रुककर नार्मल डिलेवरी का इंतज़ार करती है और असली डेट पर उसे लेबर पेन्स उसने शुरू होते है तब अस्पताल जाने पर उसे तुरंत लेबर कम करने का इंजेक्शन लगाया जाता है ताकि उसे डरा धमका फुसला कर ऑपरेशन कर के मोटी रकम वसूल की जा सके। यूरोप में डिलीवरी के समय उस औरत का पति उसके पास होता है और कमरे में एक या दो नर्सें होते हैं किसी तरह की दवा नहीं दी जाती औरत दर्द की वजह से चीखती चिल्लाती है मगर नर्स उसे सब्र करने का कहती है और 99% डिलीवरी नार्मल की जाती है ना डिलीवरी से पहले दवा दी जाती है और ना बाद में किसी किस्म का टीका भी नहीं लगाया जाता औरत को हौसला होता है कि उसका पति उसके पास खड़ा हुआ है उसका हाथ पकड़े हुए हैं। डिलीवरी के बाद बच्चे की नाफ कैंची से उस औरत का पति ही काटता है और बच्चे को औरत के जिस्म...
Yes You are intelligent . How ? Learn Humanity to save Eco chain system on Earth. Suggest your Experience to help Earth , Poverty, Deforestation , ocean pollution, Global Warming, Green house Gases , Air pollution, Malnutrition, Learn to save earth from Bad Environment, Non-Biodegradable products, Industries polluting air and water streams, learn to use environment friendly techniques in every field