Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Baby by operation not good for mother's health

Why Gynecologist Avoid Normal Delivery & force for Operation ( surgery)

#National_issue🇮🇳 क्या हम भारतीय महिलाएं कमजोर  बना रहे हैं      क्या हम महिलाओं के साहस को तोड़ रहे हैं 1) असली डिलीवरी डेट से 10--15 दिन पहले की डेट को डिलीवरी डेट  बताते है और लेट होने पर डराते है के सीज़ेरियन ऑपरेशन करने को 2) यदि फिर भी गर्भवती महिला रुककर नार्मल डिलेवरी का इंतज़ार करती है और असली डेट पर उसे लेबर पेन्स उसने शुरू होते है तब अस्पताल जाने पर उसे तुरंत लेबर कम करने का इंजेक्शन लगाया जाता है ताकि उसे डरा धमका फुसला कर ऑपरेशन कर के मोटी रकम वसूल की जा सके। यूरोप में डिलीवरी के समय उस औरत का पति उसके पास होता है और कमरे में एक या दो नर्सें होते हैं किसी तरह की दवा नहीं दी जाती औरत दर्द की वजह से चीखती चिल्लाती है मगर नर्स उसे सब्र करने का कहती है और 99% डिलीवरी नार्मल की जाती है ना डिलीवरी से पहले दवा दी जाती है और ना बाद में किसी किस्म का टीका भी नहीं लगाया जाता औरत को हौसला होता है कि उसका पति उसके पास खड़ा हुआ है उसका हाथ पकड़े हुए हैं। डिलीवरी के बाद बच्चे की नाफ कैंची से उस औरत का पति ही काटता है और बच्चे को औरत के जिस्म...